NTA Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 58 है। इच्छुक उम्मीदवार nta.ac.in पर जाकर 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद व रिक्तियों का ब्योरा
ज्वॉइंट डायरेक्टर (ग्रुप ए) - 4
डिप्टी डायरेक्टर (ग्रुप ए)- 4
असिस्टेंट डायरेक्टर (ग्रुप ए)- 3
सीनियर प्रोग्रामर (ग्रुप ए)- 2
प्रोग्रामर (ग्रुप ए)- 3
सीनियर सुपरिटेंडेंट/ सीनियर सुपरिटेंडेंट अकाउंट्स - 3
स्टेनोग्राफर (ग्रुप बी)- 9
सीनियर असिस्टेंट / सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स ग्रुप बी- 6
असिस्टेंट / असिस्टेंट अकाउंट्स ग्रुप सी - 8
जूनियर असिस्टेंट/ जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स ग्रुप सी - 3
सीनियर टेक्नीशियन (ग्रुप बी)- 3
जूनियर टेक्नीशियन (ग्रुप सी) - 5
रिसर्च साइंटिस्ट ए ग्रुप ए - 1
रिसर्च साइंटिस्ट सी ग्रुप सी - 1
आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 1600 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग- 800
उम्मीदवार यह ध्यान रखें ये भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर निकाली गई है। बाद यह आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
चयन
पहले कुल आवेदनों में से योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर उनका टेस्ट या इंटरव्यू लिया जाएगा।