RBI भर्ती 2021 : 10वीं पास के लिए सिक्योरिटी गार्ड की 241 वैकेंसी
rbi security guard notification 2021

RBI Security Guard Recruitment 2021 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सिक्योरिटी गार्ड के पद पर 241 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों को लिए www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2021 है। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फरवरी/मार्च 2021 में हो सकती है। वैकेंसी देश के 18 शहरों के लिए निकाली गई हैं। ऑनलाइन फीस पेमेंट 12 फरवरी 2021 तक की जा सकती है। कुल 241 में से 32 सीटें एससी, 33 एसटी और 45 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं। ईडबल्यूएस के लिए 18 सीटें हैं। 113 सीटें अनारक्षित हैं।

योग्यता
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच की छूट दी जाएगी। (आयु की गणना 01/01/2021 से की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
- ग्रेजुएट्स व उससे ऊपर की क्वालिफिकेशन रखने वाले युवा इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते। उम्मीदवार 01/01/2021 तक अंडरग्रेजुएट हो। 

वेतनमान - 10940-380 (4)-12460- 440(3) -13780-520(3)-15340-690 (2)-16720- 860(4) – 20160 – 1180 (3)- 23700 (20 वर्ष) एवं अन्य भत्ते 

चयन
उम्मीदवार की सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाई करना होगा। इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।