
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 38 जिले ऐसे थे जहां बीते 24 घंटे में एक भी नया पाजिटिव केस नहीं मिला। इसी प्रकार से 75 जिले वाले इस प्रदेश में बमुश्किल 20 ऐसे जिले चिन्हित हुए जहां पिछले एक दिन के दौरान एक-एक पॉजिटव केस मिले हैं। वहीं पूरे आधा दर्जन जिले ऐसे मिले जहां बीते 24 घंटे के दौरान 02-02 पाजिटिव केस देखने को मिल पाए। यही स्थिति कोरोना से होने वाली मौतों के मामले भी अब हो चुकी है।
कोरोना का ग्राफ गिरने के कारण जहां तमाम जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य पर पहुंच रही हैं वही इस संक्रमित बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या भी अब अपने न्यूतम स्तर पर पहुंच चुका है। शनिवार को दो अलग-अलग जिलों में कुल दो लोगों की मृत्यु हो गई। इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1,36,180 सैम्पल टेस्ट किए गए। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 3,01, 73,226 सैम्पलों की टेस्ट की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक दिन में 114 पाजिटिव केस मिले जबकि किसी अवधि में 200 लोग कोरोना से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए।
प्रदेश में कोरोना से दो की मौत
बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो कोरोना संक्रमित मौत के शिकार हो गए। इसमें में हरदोई में एक कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई जबकि प्रतापगढ़ जिले में भी एक कोरोना संक्रमित मौत के चंगुल से बच नहीं सका और उसकी मृत्यु हो गई।
प्रदेश के शीर्ष संक्रमित 10 जिलों में संक्रमितों की संख्या
लखनऊ- 016
गाजियाबाद- 012
प्रयागराज- 010
कानपुर नगर- 008
गौतमबुद्धनगर- 008
मेरठ- 008
बरेली- 005
फर्रुखाबाद- 004
कानपुर देहात- 004
हमीरपुर- 004