उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में आरक्षण की नीति और आरक्षित/अनारक्षित सीटों के पदवार आवंटन को लेकर हाईकोर्ट के नए आदेश से राज्य निर्वाचन आयोग में भी सोमवार को गहमागहमी का माहौल रहा। हाईकोर्ट के इस नए आदेश के बाद अब नए सिरे से शुरू होने वाली चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार की शाम राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अपने दोनों अपर निर्वाचन आयुक्तों वेद प्रकाश वर्मा और जेपी सिंह के साथ गहन विचार विमर्श किया।
हाईकोर्ट के नए आदेश के बाद पंचायत चुनाव की तैयारियों पर फिर मंथन