नई दिल्ली. भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के नाक से दिये जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गई है. जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं आतंकी संगठन तालिबान ने न सिर्फ अफगानिस्तान में बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है बल्कि अब वो फरमान भी सुनाने लगा है. पूर्वी अफगानिस्तान के पाकिता प्रांत में तालिबान ने कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.
महाराष्ट्र में एंट्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी, RTPCR रिपोर्ट नहीं तो 14 दिन क्वारंटीन
महाराष्ट्र में शनिवार से कोरोना वायरस अनलॉक की प्रक्रिया के नए चरण की शुरुआत हो रही है. राज्य सरकार ने कई राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों को काबू में करने के लिए नए नियम बनाए हैं. इसी के अंतर्गत महाराष्ट्र में प्रवेश के नियमों में भी बड़ा बदलाव आया है. महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक राज्य में आने वाले हर यात्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी होगा
अफगानिस्तान में ताकत के बल पर थोपी गई सरकार को भारत नहीं देगा मान्यता
भारत, जर्मनी, कतर, तुर्की और कई अन्य देशों ने पुष्टि की है कि वे अफगानिस्तान में ऐसी किसी भी सरकार को मान्यता नहीं देंगे जिसे सैन्य बल के माध्यम से थोपा जाता है. इन देशों ने युद्धग्रस्त देश में हिंसा एवं हमलों को तुरंत समाप्त करने की अपील की.
IND vs ENG: जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, 3 विकेट लेकर टीम इंडिया हावी
कप्तान जो रूट ने दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम को सधी शुरुआत दिलाई है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. रूट 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले केएल राहुल के शतक के बाद भी टीम इंडिया 364 रन बनाकर आउट हुई. केएल राहुल ने सबसे अधिक 129 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए.
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली दूसरे क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी
भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के नाक से दिये जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गई है. जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. डीबीटी ने कहा कि 18 साल से 60 साल के आयुवर्ग के समूह में पहले चरण का क्लीनिकल परीक्षण पूरा हो गया है.
अफगानिस्तान के एक राज्य में कोरोना वैक्सीन पर बैन: रिपोर्ट
आतंकी संगठन तालिबान ने न सिर्फ अफगानिस्तान में बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया है बल्कि अब वो फरमान भी सुनाने लगा है. पूर्वी अफगानिस्तान के पाकिता प्रांत में तालिबान ने कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी अफगानिस्तान के रेडियो और टेलिविजन नेटवर्क शमशाद न्यूज ने दी है. इलाके में तालिबान ने वैक्सीन के खिलाफ नोटिस चस्पा कर दिए हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक से बने कप, प्लेट, स्ट्रॉ पर 1 जुलाई 2022 से पूरी तरह बैन
केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के रूप में चिह्नित किए गए प्लास्टिक के उत्पादन, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए संशोधित नियमों को अधिसूचित किया है.
सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को बुलाई विपक्ष की बैठक, उद्धव और ममता होंगी शामिल
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में 2022 में चुनाव हैं. चुनावों में अभी वक्त है लेकिन विपक्ष ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. अभी कुछ दिन पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में ममता बनर्जी दिल्ली पहुंची थीं और उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक 20 अगस्त को होने वाली है.
ट्विटर ने कांग्रेस के 23 नेताओं के अकाउंट को सस्पेंड किया, पार्टी के 7 हैंडल पर भी एक्शन
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उनके कम से कम 23 नेताओं के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें राहुल गांधी का भी ट्विटर हैंडल शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से जुड़े 7 अकाउंट पर भी एक्शन लिया गया, जिन नेताओं का अकाउंट सस्पेंड किया गया है. उनमें पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के सोशल मीडिया के प्रमुख रोहन गुप्ता शामिल हैं.
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट ने डराया, रायगढ़ में एक की मौत, अब तक गई 3 की जान
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से एक महिला की मौत की पुष्टि होने के बाद अब रायगढ़ में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
12 अक्टूबर से अडानी समूह संभालेगा जयपुर एयरपोर्ट की कमान, बड़े बदलाव के संकेत
आगामी 12 अक्टूबर से जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कमान अडानी समूह के हाथ में आ जाएगी. उसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पूरी तरह से अडानी ग्रुप के पास होगा और इसका संचालन यही समूह करेगा. इससे पहले एयरपोर्ट पर बड़े बदलावों के संकेत मिलने लगे हैं. अडानी समूह जयपुर एयरपोर्ट को संभालने के लिए पूरी तरह कार्रवाई में जुटा है. इस सिलसिले में अडानी समूह की एक टीम पहुंची है.