नई दिल्ली. UP CHO Recruitment: उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 797 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसकी समय सीमा 17 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए. बता दें कि यह भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की तरफ से नर्सिंग का डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं के लिए निकाली गई है.
उत्तर प्रदेश एनएचएम परीक्षा के माध्यम से सीएचओ के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. फ़िलहाल NHM ने इस भर्ती के लिए परीक्षा के तारीखों की घोषणा नहीं की है.
UP CHO Recruitment: शैक्षिक योग्यता
उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री या जीएनएम का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार का इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है. अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने पर किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
UP CHO Recruitment: कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद उन्हेंउन्हें सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने की लिंक पर क्लिक करना होगा. अधिसूचना में जरूरी दस्तावेज और आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी देखी जा सकती है.