गाजियाबाद. जिले में 4 महीने बाद संयुक्त जिला अस्पताल में सोमवार से इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो रही हैं. कोरोना की वजह से अप्रैल में अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई थीं और इसे कोविड एल 1 व एल 2 अस्पताल बना दिया गया था. कोरोना के दौरान मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया था. तब से लेकर अब तक इस अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बंद थीं. अब कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बाद दोबारा से इरमजेंसी सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
गाजियाबाद जिले के लोगों को सोमवार से इमरजेंसी सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जिले के दूसरे प्रमुख सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो रही हैं. लोगों को एमएमजी के साथ-साथ राजनगर सेक्टर-23 स्थित संयुक्त अस्पताल में भी इमरजेंसी सेवाएं मिल सकेंगी. यहां पर 20 बेड की इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. गंभीर रोगियों को भी इलाज मिल सकेगा. मौजूदा समय में यहां पर रोजाना करीब 50 से 60 मरीज वापस लौटते हैं. मौजूदा समय इमरजेंसी में वैक्सीनेशन सेंटर चल रहा थाा, इसे स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में और कहीं शिफ्ट करेगा.
गाजियाबाद में दो प्रमुख सरकारी अस्पताल हैं. एक एमएमजी जिला अस्पताल और दूसरा संयुक्त जिला अस्पताल. कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद एमएमजी अस्पताल में सेवाएं सामान्य कर दी गई थीं. बाद में संयुक्त अस्पताल में केवल ओपीडी सेवाएं शुरू की गई थीं. संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय तेवतिया बताते हैं कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने की वजह से इमरजेंसी को खोला जा रहा है. इससे गंभीर मरीजों को इलाज मिल सकेगा.