बैंककर्मी बनकर पीएसी के एक हेडकांस्टेबल के साथ 49 हजार रुपये की ठगी

 गाजियाबाद। जालसाजों ने बैंककर्मी बनकर पीएसी के एक हेडकांस्टेबल के साथ 49 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। यह वारदात पीड़ित से बैंक खाते की जानकारी लेकर अंजाम दिया है। खाते से रुपये कटने की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने कविनगर कोतवाली में तहरीर दी है।वैशाली स्थित पीएसी की 41वीं बटालियन में तैनात हेडकांस्टेबल पदम सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है। बताया कि उन्हें अपने घर पैसे ट्रांसफर करने के लिए फोन में एक ऐप डाउनलोड किया था। लेकिन पैसे ट्रांसफर में दिक्कत आ रही थी। इसी बीच जालसाज ने उन्हें फोन किया और खुद को बैंककर्मी बताते हुए उनसे खाते की जानकारी मांगी। इसके थोड़ी ही देर बाद आरोपी ने उनके खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर कविनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।