डासना देवी मंदिर पुजारी हमला: गाजियाबाद पुलिस ने किया केस दर्ज, ATS भी जांच में जुटी

 

अज्ञात हमलावरों ने मंदिर में सो रहे पुजारी नरेशानंद पर मंगलवार तड़के धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Mandir) में पुजारी नरेशानंद पर हुए जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने धारा 324 के तहत धारदार हथियार से हमला करना और 307 हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को सीसीटीवी से कोई सुराग नहीं मिले हैं. यूपी ATS की एक टीम भी तफ्तीश में जुटी है. जांच में जुटी पुलिस वारदात से कुछ देर पहले के और कुछ देर बाद के मोबाइल फोन कॉल को इंटरसेप्ट कर रही है.


इस पर मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती (Yati Narsimhanand Saraswati) का कहना है हमलावर उनको टारगेट करने के लिए मंदिर में घुसे थे लेकिन भगवा कपड़ों में लेटे साधु नरेशानंद को निशाना बनाया. बिहार के समस्तीपुर से आए पुजारी नरेशानंद मसूरी थाना क्षेत्र स्थित डासना देवी मंदिर में ठहरे हुए थे. मंगलवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे सोते समय उनपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने उनके गले और पेट पर कई वार किए जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए. नरेशानंद की चीख-पुकार सुनकर मंदिर में तैनात प्रहरी वहां पहुंचा लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुका था. घायल नरेशानंद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को पूर्व में कई बार निशाना बनाने का प्रयास


बता दें कि 17 मई, 2021 को जान मोहम्मद डार उर्फ जहांगीर को दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज के एक होटल से दबोचा था. उसके पास से भगवा कपड़ा और पूजा-पाठ की सामग्री बरामद हुई थी. जम्मू-कश्मीर का रहने वाला यह आतंकवादी महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या की सुपारी लेकर दिल्ली आया था. पुलिस को तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन के अलावा 15 कारतूस भी मिले थे. डार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आका आबिद ने ट्रेनिंग देकर भेजा था.


वहीं, दूसरी घटना दो जून, 2021 की है जिसमें दो संदिग्ध युवक डासना देवी मंदिर परिसर में घुसने में कामयाब हो गए थे. मंदिर के सेवादारों को जब शक हुआ तो उन्होंने दोनों को रोक कर तलाशी ली थी जिसमें इनके पास से तीन सर्जिकल ब्लेड और कुछ आपत्तिजनक दवाएं बरामद हुईं थी.