अखिलेश आगे कहते हैं कि सत्ता में आते ही बीजेपी ने अपना विकास किया है. 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनावों में भाजपा ने जनता को धोखा दिया है. भाजपा सरकार ने देश को खोखला कर दिया है. भाजपा की अर्थनीति के कारण ही पूरी अर्थव्यवस्था ही रसातल में चली गयी है. उन्होंने कहा कि सपा ही विकास के रास्ते पर चलती है. 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर व्यापारियों की समस्याओं का अविलंब समाधान होगा. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि भाजपा के कारण विकास थम गया है. अयोध्या के किसानों के साथ भाजपा ने अन्याय किया है. समाजवादी सरकार में ही किसानों की पूरी सुरक्षा होगी.
किसान और व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं. भाजपा ने दोनों को दुःख दिया है. बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अयोध्या के व्यापारियों को उजाड़ दिया. उनकी पीड़ा को अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश की एकता सर्वोपरि है. जो संविधान के साथ नहीं है, उसके विरोध में रहना चाहिए. यही देशभक्ति है. देश के साथ छल किया है. क्योंकि भाजपा की नीतियां राष्ट्र विरोधी है. भाजपा चौतरफा जनता को लूटने में लगी है. वहीं खुदरा एवं छोटे व्यापारियों का जीवन भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. मंहगाई और भ्रष्टाचार से जनता बेहाल है.