सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, मोदीनगर, भारतवर्ष के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदीनगर के वरिष्ठ नागरिक सगंठन व स्वामी कल्याणदेव मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट, पजी. गोविन्दपुरी के सौजन्य से स्वंतत्र दिवस रैली का आयोजन किया गया। रैली में उपस्थित जनों ने बिसोखर मोड़ पर स्थित स्वंतत्रता के सूत्रधार नेताजी सुभाषचंद बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झण्ड़ारोहण किया और उपस्थित वृ(जनों व समाजसेवियों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर स्वतंत्रता के सूत्रधार ;जिनके बदौलत हमें स्वतंत्रता मिलीद्धको श्र(ांजली व पुष्प अर्पित कर याद किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सगंठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व सैनिक ब्रजभूषण अग्रवाल जी ने क्लू टाइम्स को बताया कि आज हम अमृत -महोत्सव मना रहे है। इस के उपलक्ष में हमने अभी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने राजनीति के बारे में बताया कि राजनीति में देखा जाए तो इससे किसी भी राजनेताओं को कोई लगाव नहीं है। राजनीति अपनी अलग चलती रहती है लेकिन नाम केवल स्वतंत्रता के सैनानियों का इस्तेमाल करतेे रहते हैं और उन्ही के नाम पर वोट मांगते है। हम थोड़े पुराने हैं वरिष्ठ हैं इसलिए हमें दिवस को मनाते रहना चाहिए क्योंकि यदि हम इस परंपरा को रोक देंगे, इज्जत नहीं देगें तो बच्चों को क्या संस्कार देगें। संसद में ऐसे काम होते हैं जिससे हमें बहुत शर्मिन्दगी होती है। बताया कि सरकार अपना अलग काम कर रही है। संस्थायें अपना अलग काम कर रही है। सैन समाज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रकम सिंह;दरोगा जीद्ध जी ने कहा कि बच्चों के अंदर संस्कार तो हम लोग भरते हैं। एक बात होनी चाहिए, सरकार के पास जितने काम है, तो छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सरकार को देखना चाहिए कि हमारे वरिष्ठ प्रशासनिक लोग कहां रह रहे हैं। जो बच्चों को संस्कार दे रहे है। एक बार उनसे हम मिल तो ले। कोई हमें पूछता नहीं, कोई आता नहीं। बच्चों को हम अभी सिखा रहे हैं समझाते हैं लेकिन सरकार हमें कुछ नहीं मानती और ना ही हमसे कोई मतलब है। इस स्वतंत्रता उत्सव में जयप्रकाश बंसल एड., रूपचन्द शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राजेश योगीराज, प्रहलाद शर्मा, विश्वबन्धु सचदेवा, अनुज कंसल, सूरज शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महीपाल गूर्जर आदि उपस्थित थे।
शास्त्रीनगर, गदाना स्थित कृष्णा इन्टरप्राइजेज;इलैक्ट्रिक होम एपलेंसस निर्माण यूनिट ब्लू मी प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार तोमर;सब-इंस्पेक्टर, मोदीपोन चौकी ने झण्डारोहन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया तथा उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर जितेन्द्र गुप्ता, राजीव कुमार मलिक हैडकास्टेबल, प्रताप सिंह, दुष्यन्त त्यागी, प्रशान्त भारद्वाज, शुभांकर गुप्ता, साहिल, सचिन चौधरी, कपिल, राहुल, )षभ, मास्टर निकुॅज, निपुण आदि उपस्थित थे।
स्वामी कल्याणदेव मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट पर गोविन्दपुरी चौकी इंचार्ज राजेश लाल ने ध्वजारोहण किया और सभी उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं व बधाई दी। इस अवसर पर रूपचंद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, रमेश निर्वाण, नीलू ठेकेदार, राजकुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र शर्मा, सार्थक शर्मा, सतीश चौधरी, विवेक शर्मा, नीरज शर्मा, सूरज शर्मा आदि उपथित थे।