मसूरी : परिषदीय विद्यालयों के अलावा मदरसों ने भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्रों ने आजादी के सुरीले नगमे गाए। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों में महिला सशक्तीकरण को समर्पित ध्वजारोहण महिलाओं से कराया गया। संविलियन विद्यालय ढबारसी व नेतागढ़ी प्राथमिक स्कूल में ग्राम पंचायत सदस्य राबिया राशिद अली ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बासिद प्रधान तथा स्कूल के सभी शिक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद रहा। मसूरी स्थित मदरसा महमूद उल मदरिस के संस्थापक मौलाना खालिद कासमी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संचालक मौलाना अरशद कासमी ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे पर बल दिया। छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नजमा सुना कर आगंतुकों का मन मोह लिया। परिषदीय स्कूल नाहल, मसूरी, कुशिल्या, डासना, इंद्रगढ़ी, पूठी, इकला इनायतपुर, रघुनाथपुर, यासीनगढ़ी, कल्लूगढ़ी व गौढ़पुरम आदि स्कूलों में भी आजादी का जश्न मनाते हुए ध्वजारोहण किया गया।
इसके अलावा जनरल प्राइमरी पाठशाला कैला भट्ठा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जरनल प्राइमरी पाठशाला प्रथम व द्वितीय में स्थानीय पार्षद मो. जाकिर अली सैफी व स्कूल प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर देश उन्नति के लिए समाज के जरूरतमंद वर्ग को शिक्षा में भागीदारी के लिए संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्या तबस्सुम खान, नगमा, अनीस सैफी, द्वितीय पाठशाला की प्रधानाचार्य अंजली सिंह, रमीज राजा, नोमान सैफी, फैसल सैफी, सैयद समीर कादरी, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।