देसी घी से सराबोर ऐसी बालूशाही कभी नहीं खाई होगी, रोहताश नगर में हीरा स्वीट्स की दुकान पर आएं

 Famous Food Shop in Delhi: दिल वालों की दिल्ली के ईस्ट रोहताश नगर (East Rohtash Nagar in Delhi) में स्थित ‘हीरा स्वीट्स' (Hira Sweets) में मिलने वाली देसी घी की बालूशाही (Desi Ghee Balushahi) को खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस सालों पुरानी दुकान पर कई सारे लजीज पकवान मिलते हैं.