गाजियाबाद. कांग्रेस अगस्त क्रांति दिवस को भाजपा गद्दी छोड़ो दिवस के रूप में मना रही है. इसी के तहत आज कांग्रेस ने शहर में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम् गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने बैलगाड़ी पर सवार होकर केंद्र और प्रदेश सरकार में लगातार बढ़ रही, महंगाई, महिलाओं पर अपराध, रोजगार, किसानों की दुर्दशा आदि मुद्दों पर कि प्रदेश की योगी सरकार का विरोध किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश से भाजपा सरकार का जाना तय हो है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत छोड़ों आंदोलन ने अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. आज कांग्रेस भी भाजपा गद्दी छोड़ों आंदोलन चला रही है. महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है. पेट्रोल और डीजल की आसमान छू रही कीमतों ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है. डीजल और पेट्रोल महंगा होने के कारण आम आदमी की रोजमर्रा में उपयोग होने वाली सभी वस्तुएं महंगी हो गई हैं. पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के दौरान कांग्रेसियों का सेवाभाव सभी ने देखा. कांग्रेसी दिन रात पीड़ितों की सेवा में लगे रहे.
पूर्व विधायक केके शर्मा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की असलियत लोगों के सामने आ चुकी है. प्रदेश की जनता भाजपा को आइना दिखाने को तैयार बैठी है. पूर्व प्रदेश महासचिव सतीश त्यागी ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी से उम्मीद लगी है. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने भी संबोधित किया.