देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दी गई है. अनलॉक के माध्यम से एक बार फिर जरूरी गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रोजाना दर्ज किये जाने वाले आंकड़े भी 100 से नीचे हैं. राज्य में फिलहाल करीब 800 एक्टिव केस हैं. यूपी में भी लॉकडाउन पाबंदियों में ढील दी गई है, हालांकि सभी जिलों में वीकेंड लॉकडाउन (UP Weekend Lockdown) लागू है. वीकेंड लॉकडाउन यानी शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं की दुकानें छोड़ सबकुछ बंद रहता है.
हालांकि अब वाराणसी में वीकेंड लॉकडाउन में बदलाव किया गया है. वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी में अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी बाजार खुले रहेंगे. वहीं, शनिवार की जगह सोमवार को लॉकडाउन रहेगा. यानी शनिवार-रविवार की जगह अब रविवार-सोमवार को लॉकडाउन रहेगा. हालांकि यह बदलाव सिर्फ सावन के महीने के लिए किया गया है.
वाराणसी के जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांग के बाद यह फैसला किया है. व्यापारियों का मानना है कि शनिवार-रविवार बंदी के बाद सावन के सोमवार के कारण कई तरह की पाबंदियां रहती हैं. इससे बाहर के कारोबारी वाराणसी नहीं आते हैं. सोमवार को बाजार और दुकानें खोलने के बाद भी व्यापारियों को पूरे दिन खाली ही बैठे रहना पड़ता है. इसके साथ ही यातायात पर भी कई तरह की पाबंदियां रहती हैं. इस वजह अपनी ही दुकानों पर जाने में परेशानी होती है. इसके बाद जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांग मान ली.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 42 नए मामले सामने आए. इस बीच 91 लोग कोरोना से ठीक हुए और 4 मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 729 बची है. अब तक कुल 16,84,925 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं