UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक या अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थी 17 अगस्त तक राज्य अधिकारी/ग्राम पंचायत कार्यालय या खंड विकासअधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और 12वीं में मिले मार्क्स के आधार पर तैयार मेरिट के जरिए होगा. अभ्यर्थियों को आठ से दस सितंबर तक नियुक्त कर दिया जाएगा. लेकिन इस बीच एक बड़ा सवाल यह उभर कर सामने आ रहा है कि क्या पंचायत सहायक /अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित कर्मचारियों को संविदा कर्मी माना जाएगा ?
पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर अभ्यर्थियों का चयन एक साल के लिए होगा. चयनित कर्मचारी की कार्यशैली और परफॉर्मेंस के आधार पर ग्राम प्रधान उनका कार्यकाल एक साल और बढ़ा सकते हैं. लेकिन इन कर्मचारियों को न तो स्थाई माना जाएगा और न ही अस्थाई यानी संविदाकर्मी.
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए आवश्यक योग्यता
अभ्यर्थियों को का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उनकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. उम्र की गणना एक जुलाई 2021 से की जाएगी. खास बात यह भी है कि आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है.
कैसे करें आवेदन
डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों को सादे कागज पर आवेदन लिखकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा.
कोरोना मृतक आश्रित को मिलगा लाभ
यूपी सरकार ने कहा है कि डेटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2021 में उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके करीबी रिश्तेदार की कोरोना के कारण मृत्यु हुई होगी. इनमें मृतक के पति, पत्नी, बेटा, अविवाहित बेटी या बहन, विधवा बेटी को वरीयता मिलेगी.