गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रॉपर्टी के रेट करेगा फ्रीज, नहीं बढ़ सकेंगे रेट

 


गाजियाबाद. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) अपनी प्रॉपर्टी (property) के रेट (rate) फ्रीज (freeze) करेगा. बाजार में प्रॉपर्टी की डिमांड कम होने के कारण जीडीए यह फैसला लेने जा रहा है. जीडीए अधिकारियों के अनुसार 31 मार्च 2022 तक जीडीए अपनी प्रॉपर्टी के रेट नहीं बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. संभावना है कि जीडीए बोर्ड  की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

प्रस्‍ताव पेश होने के बाद शहर में प्रॉपर्टी के रेट नहीं बढ़ पाएंगे. शहर में कई वर्षों से जमीन के सर्किल रेट तक नहीं बढ़े हैं. जीडीए भी कई वर्षों से अपनी प्रॉपर्टी के सेक्टर रेट नहीं बढ़ा रहा है. वर्ष 2016 में प्रॉपर्टी के सेक्टर रेट बढ़ाए गए थे, इसके बाद रेट नहीं बढ़ाए गए हैं.


जीडीए इस बार शहर के लोगों को एक राहत देने का फैसला करने जा रहा है. जीडीए ने प्लान किया है कि वह 31 मार्च 2022 तक अपनी प्रॉपर्टी के रेट फ्रीज करेगा. इसके लिए जीडीए के प्रॉपर्टी विभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश के पास भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार यह प्रस्ताव को जीडीए वीसी की मंजूरी मिल गई है. हाल ही में होने जा रही निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा. इस तरह बोर्ड फैसला लेगा.