नई दिल्ली. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव से पहले गठबंधन बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सहयोगी रही निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) लगातार बीजेपी आलाकमान से बैठक कर रहे हैं. वो खुद को चुनाव से पहले महत्वपूर्ण भूमिका में लाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी आलाकमान से अपने किए वादों को पूरा करने की मांग की है. संजय निषाद ने शनिवार को दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा से मुलाकात की है और अपनी मांगों को दोहराया है.
बैठक के बाद संजय निषाद ने न्यूज़ 18 को बातचीत में बताया कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान चुनाव में निषादों और सभी उपजातियों की राजनीतिक एवं संवैधानिक हिस्सेदारी को लेकर विचार-विमर्श हुई. उन्होंने बताया कि 2022 में निषाद अपने सम्मान के लिए निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कृत संकल्पित होकर साथ रहेगा
इसके अलावा संजय निषाद ने अमित शाह के सामने अपनी मांगों को दोहराया. उन्होंने बताया कि समुदाय की 70 साल की पीड़ा को दूर करने के लिए निषादों को आरक्षण, पुश्तैनी श्रेणी 3 की जमीन और राजनीतिक मुकदमा आदि समस्याओं पर सरकार के माध्यम से पूरा कराने के लिए आश्वस्त किया है.