सौंदा रोड से ऊंची सड़क निवाड़ी रोड तक सड़क व नाली का निर्माण कार्य का उद्घाटन


मोदीनगर
, माननीय विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच जी द्वारा मोदीनगर विकास क्षेत्र में सौंदा रोड से ऊंची सड़क निवाड़ी रोड तक सड़क व नाली का निर्माण कार्य का उद्घाटन फीता काटकर किया।


इस अवसर पर क्षेत्र वासियों में अत्याधिक हर्ष का माहौल था।

विधायक जी ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी जिसके बनने से क्षेत्रवासियों का आवागमन निवाड़ी रोड से सौंदा रोड के लिए सुगम हो जाएगा। साथ ही साथ विधायक जी ने यह भी कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र वासियों को सड़क ,बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्री अरुण कुमार सक्सेना जी ,सहायक अभियंता  एके वर्मा जी, जूनियर इंजीनियर श्री रामा शंकर, हरेंद्र चौधरी व योगेंद्र त्यागी तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक माहेश्वरी जी, श्री सुभाष सांगवान ,ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सुचेता सिंह, आशीष चौधरी ,भोजपुर मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी ,संजय भदोला ,आकाश वाल्मीकि, सभासद श्रीमती सुंदरी जी, सत्येंद्र ,अमरपाल, राजू, पवन चौधरी ,कैप्टन जसवीर सिंह, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती नीरज तेवतिया अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।