काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान का राज है। अमेरिकी सेना ने भी पूरी तरफ से अफगानिस्तान को छोड़ दिया है। इसकी पुष्टि खुद तालिबान ने की और फिर काबुल एयरपोर्ट में गोलियां बरसाईं। हालांकि अब तालिबान अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
पहले टेस्ट को मिली मंजूरी
आपको बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच खेलने की अनुमति दे दी है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम किसके साफ टेस्ट मुकाबला खेलेगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी ने मुताबिक तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद पहले टेस्ट मैच को मंजूरी दे दी है। एजेंसी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हवाले से यह जानकारी दी है।
#BREAKING Taliban approve Afghanistan's first Test match since takeover: cricket board #AFPSports pic.twitter.com/UE7dpAo0LF
— AFP News Agency (@AFP) September 1, 2021
गौरतलब है कि 15 अगस्त को काबुल में तालिबान की एंट्री के साथ ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया था और बाकी के लोग अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हो गए थे। सिर्फ पंजशीर घाटी को छोड़ दिया जाए तो बाकि के प्रांतों पर तालिबान का कब्जा है। हालांकि तालिबान पंजशीर में घुसपैठ की लगातार कोशिश कर रहा है।