जम्मू और कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए नई केंद्रीय योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु ऑनलाइन पॉर्टल के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और जितेंद्र सिंह ने हिस्सा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देशभर की औद्योगिक नीतियों का विश्लेषण करके इस औद्योगिक नीति को बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को जो वादा किया था वो वादा पूरा करने के लिए एक बहुत बड़ा मील का पत्थर हम आगे बढ़ा रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को नीचे तक लेकर गये हैं, एक भी गोली चले बिना शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव हुए। पहले नेताओं से बचा हुआ पैसा लोगों तक पहुँचता था, अब विकास कार्यों का पैसा सीधा गाँव, पंचायत व ब्लॉक के खाते में जाता है जिससे जमीनी स्तर पर विकास की एक नई शुरुआत हुई है। पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए पूरे विश्व के साथ स्पर्धा करने वाली औद्योगिक विकास नीति व योजनाएं बनाई लेकिन जम्मू-कश्मीर के युवाओं को इसका लाभ नहीं मिलता था। धारा 370 व 35A निरस्त होने के बाद यहाँ के विकास की सब अड़चने दूर हुई और आज देश की सबसे आकर्षक औद्योगिक नीति J&K में है।
J&K में क्या परिवर्तन आया अमित शाह ने बताया
अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में क्या परिवर्तन आया, उनको बताना चाहता हूं।
-सौभाग्य योजना से 100 % विद्युतीकरण
-सभी को स्वास्थ्य बीमा, गैस व शौचालय
-PMAY-U से 56,088 घरों व PMAY-G से 1,36,722 घरों को स्वीकृति
जो आपने 70 साल में नही किया वो पीएम मोदी ने इतने कम समय में कर दिया।
मोदी जी दिल से जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए ये औद्योगिक नीति लायें हैं।
मैं देशभर के उद्योग जगत से अपील करता हूँ कि आप सभी यहाँ आकर निवेश करें व इसे देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाने हेतु हम सब मिलकर आगे बढ़ें। pic.twitter.com/OkT8vjkUAI— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2021
J&K के विकास की जिम्मेदारी सिर्फ यहाँ के लोगों की नहीं, हमारी भी है।