ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने हरभजन सिंह के 413 विकेट चटकाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। आपको बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट चटकाए।
कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया पहले टेस्ट मुकाबला ड्रा हुआ। इस मुकाबले में स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन कीवियों को ऑलआउट करने में असफल रहे। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के सामने बड़े से बड़ा कीवी बल्लेबाज नहीं टिक पाया लेकिन युवा राचिन रवींद्र ने 91 गेंद खेलकर मुकाबले को भारत के हाथों से छीनकर ड्रा करा दिया।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने हरभजन सिंह के 413 विकेट चटकाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। आपको बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट चटकाए। इस मामले में दूसरा स्थान कपिल देव का है। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट हासिल किए हैं और अब हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Stat Alert - With 418 wickets, @ashwinravi99 becomes India's third-highest wicket-taker in Tests.#TeamIndia pic.twitter.com/TRvelxZ1Wk
— BCCI (@BCCI) November 29, 2021
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन 97 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं और मैच ड्रॉ की तरफ मुड़ता हुआ दिख रहा था लेकिन रवींद्र जडेजा ने विलियमसन का विकेट चटकाकर मुकाबले को पलट दिया। पहले सत्र में विल समरविले और टॉम लैथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। उमेश यादव ने लंच के ठीक बाद समरविले को शॉर्ट गेंद पर आउट किया जिन्होंने 110 गेंद में 36 रन बनाए। सुबह भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली लेकिन दूसरा, तीसरा सत्र भारत के नाम रहा। हालांकि अंतिम में राचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने मुकाबले को बचा लिया।