जनता समझने का नाम नहीं ले रही कूड़े को जलाकर पोलूशन फैला रही है

मोदीनगर. बहुत ही सोचने का विषय है और जनता समझने का नाम नहीं ले रही कूड़े को जलाकर पोलूशन फैला रही है जितना ज्यादा पोलूशन बढ़ता जा रहा है उतनी तेजी से बीमारी बढ़ती जा रही है यह मोहम्मद खलील कई बार समझाने के बावजूद मानने को तैयार नहीं कूड़ा इकट्ठा करके आग लगा देता है और हंस कर टाल देता है मैं नगरपालिका से अनुरोध करना चाहूंगा कि ऐसे व्यक्ति पर कड़ा दंड रखा जाए और जिससे औरों को सीख मिले अगर बीमारी से बचना है तो पोलूशन खत्म करना होगा खत्म नहीं कर सकते तो बढ़ाना भी नहीं चाहिए कहीं भी कूड़े को आग ने लगाकर उसे कहीं उचित स्थान पर पहुंचा दें कूड़े को आग लगाने वाला मोहम्मद खलील पेड़ों को बचाना भी एकमात्र कोशिश गांधी मार्केट मेन बस अड्डा के सामने.