छतरी वाले मंदिर मे मेडिकल कैम्प एवम् कोरोना वैक्सीन कैम्प का आयोजन सम्पन्न

मोदीनगरछतरी वाले मंदिर मे मेडिकल कैम्प एवम् कोरोना वैक्सीन कैम्प का उदघाटन किया। आज ही के दिन छोटे भाई नवीन जायसवाल जी की शादी के बीस साल पूर्ण होने पर नवीन जायसवाल एवम् श्रीमती निशा जायसवाल जी सभासद को हार्दिक बधा एवं शुभकामनाएं दी और प्रभु से स्वस्थ और सुखी जीवन की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद दिया