पासौंडा. प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र पासौंडा में रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापरुम गैलोर द्वारा रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के सहयोग से टीबी रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट रो. प्रतीक भार्गव ने लोगो को बताया। उन्होने कहा कि क्षय रोग जिसे हम आम तौर पर टीबी कहते हैं माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु जो कि ज्यादातर हमारे फेफडों पर असर करते हैं की वजह से होती है। भारत में हर साल लाखों लोग इस रोग का शिकार होते हैं। उ0प्र0 सरकार द्वारा टीबी की रोकथाम के लिए ’टीबी हारेगा देश जीतेगा’ राष्ट्रीय क्षमा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन राज्य के अलग अलग हिस्सों में हो रहा है। उन्होने टीबी जैसी गम्भीर बीमारी की रोकथाम और उसका सरकार द्वारा निःशुल्क जांच एवं उपचार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि लोगों की सावधानी एवं सतर्कता बरतने से यह रोग अवश्य ही टीबी हमारे समाज से जल्द ही दूर हो जाएगा और हमारा समाज जल्द ही क्षय रोग मुक्त हो जाएगा।
वहीं रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर के सेक्रेटरी रो. अपुर्व राज ने बताया कि टीबी रोग संक्रमण यानी
इंफेक्शन वाली बीमारी है। इससे आज पूरा विश्व प्रभावित हो रहा है। इसी के खात्मे को लेकर प्रदेश और देश स्तर पर विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी होना, खांसी में खून, थूक का आना, बुखार आना, भूख न लगना, सीने में दर्द, थकान का अनुभव आदि लक्षण है।
कार्यक्रम में आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर रो धीरज कुमार भार्गव ने भी लोगो टीबी रोग केे लक्षणों के बारे में बताया इस दौरान रो रेनुका झा, रो सारंग अग्रवाल, दिपाली गुप्ता, विक्रम, संजय आदि मौजुद रहें।
इंफेक्शन वाली बीमारी है। इससे आज पूरा विश्व प्रभावित हो रहा है। इसी के खात्मे को लेकर प्रदेश और देश स्तर पर विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी होना, खांसी में खून, थूक का आना, बुखार आना, भूख न लगना, सीने में दर्द, थकान का अनुभव आदि लक्षण है।
कार्यक्रम में आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर रो धीरज कुमार भार्गव ने भी लोगो टीबी रोग केे लक्षणों के बारे में बताया इस दौरान रो रेनुका झा, रो सारंग अग्रवाल, दिपाली गुप्ता, विक्रम, संजय आदि मौजुद रहें।