ग्राम पंचायत सौंदा मे मोदी जी और योगी जी की विकास नीतियों पर विस्तार से चर्चा: डा. पवन सिंघल

 मोदीनगरग्राम पंचायत सौंदा मे आदरणीय गुरू जी श्री तिलक राम त्यागी जी के निवास स्थान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मोदी जी और योगी जी की विकास नीतियों पर विस्तार से चर्चा की एवम् आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को जबरदस्त ऐतिहासिक जीत दिलाने पर भी चर्चा की आज की मीटिंग में श्री गण्नूसिंह त्यागी जी, श्री श्याम कुमार त्यागी जी, श्री अनिल कुमार त्यागी जी, श्री रामकुमार जी, श्री विनय मित्तल जी श्री विनय त्यागी जी श्री वीरेन्द्र त्यागी जी, श्री गंगासरन जी, श्री विक्रम जी श्री अशोक जी, श्री बिजेंद्र जी, श्री नरेन्द्र जी श्री अनवेश जी श्री अरूण त्यागी जी श्री नवनीत त्यागी जी श्री सुभाष त्यागी जी, श्री दिनेश कुमार जी श्री मुकेश कुमार जी, श्री अजय सिंघल जी श्री हरिओम त्यागी जी श्री बोबी जी श्री वरुण सिंघल जी आदि का रहना हुआ