श्री हरिदास
बहुत ही दुखद समाचार बृज रसिक बाबा श्री रसिका पागल जी महाराज का निकुंज गमन हो गया है। अंतिम दर्शन यात्रा रविवार 5 दिसम्बर 2021 दोपहर 12.00बजे । आपने अपनी रसमय मधुर वाणी से श्री राधा गोविंद जी के अनेकों भजनों के माध्यम से समस्त श्रोताओं को आनंदित किया है ऐसे रसिक संत को कोटि कोटि नमन एवं भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि ।