ऑफिस से लेकर पार्टी में जेनेलिया देशमुख की तरह पहनें साड़ी

ऑफिस से लेकर पार्टी में जेनेलिया देशमुख की तरह पहनें साड़ी

अगर घर पर कोई फंक्शन है या फिर आप किसी गेट टू गेदर के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में जेनेलिया देशमुख के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में जेनेलिया ने ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी पहनी हैं, जिस पर खूबसूरत ऑरेंज कलर के स्ट्राइप्ड पैटर्न को उकेरा गया है।

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे कभी भी बेहद आसानी से पहना जा सकता है। फिर चाहे घर में कोई फंक्शन हो या फिर आपको ऑफिस जाना हो, साड़ी एक परफेक्ट आउटफिट साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखने में आता है कि कुछ महिलाओं को साड़ी में अपना लुक बोरिंग लगता है और इसलिए वह एथनिक वियर के स्थान पर वेस्टर्न वियर को पहनने पर अधिक जोर देती है। जबकि ऐसा नहीं है। साड़ी को जितना वर्सेटाइल तरीके से कैरी किया जा सकता है, उतना शायद ही दूसरा कोई आउटफिट हो।

हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप साड़ी को अलग-अलग तरीकों से कैसे कैरी करें, तो ऐसे में आप बॉलीवुड डीवाज के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जेनेलिया देशमुख के कुछ साड़ी लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद अच्छे लगेंगे-

पार्टी में ऐसे पहनें साड़ी

 

 

अगर घर पर कोई फंक्शन है या फिर आप किसी गेट टू गेदर के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में जेनेलिया देशमुख के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में जेनेलिया ने ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी पहनी हैं, जिस पर खूबसूरत ऑरेंज कलर के स्ट्राइप्ड पैटर्न को उकेरा गया है। इस साड़ी को जेनेलिया ने मल्टीकलर प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो उनके साड़ी लुक को और भी खास बना रहा है। इस लुक जेनेलिया ने ब्लैक बैंगल्स और लॉन्ग इयररिंग्स को पेयर किया है। वहीं सटल मेकअप और बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ऑफिस में ऐसे पहनें साड़ी

 

 

अगर आप ऑफिस में एक स्मार्ट व यूनिक तरीके से साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको जेनेलिया का यह लुक अवश्य पसंद आएगा। इस लुक में जेनेलिया ने मस्टर्ड येलो कलर की  साड़ी पहनी है, जिस पर व्हाइट कलर से एंब्रायडरी की गई है। इस मिनिमल लुक साड़ी में अपने लुक को खास बनाने के लिए जेनेलिया ने इसके साथ व्हाइट कलर का शर्ट स्टाइल ब्लाउज पेयर किया है। यह लॉन्ग ब्लाउज जेनेलिया के लुक में एक्स फैक्टर एड कर रहा है। बेहद मिनिमल एक्सेसरीज और ओपन हेयर से जेनेलिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

केजुअल्स में ऐसे पहनें साड़ी

 

 

जेनेलिया का यह साड़ी लुक केजुअल्स से लेकर पार्टीज तक में आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। डे टाइम के लिए जेनेलिया का यह लुक एकदम परफेक्ट है। इस लुक में जेनेलिया ने व्हाइट कलर साड़ी पहनी है, जिस पर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट इसे बेहद खूबसूरत बना रहा है। वहीं, इसके साथ जेनेलिया ने फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज ही पेयर किया है। लाइट मेकअप और बन लुक उनके साड़ी लुक को काम्ॅपलीमेंट कर रहा है।