टीबी से ग्रसित बच्चों को बांटा पोषण



गाजियाबाद। मोदीनगर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर आरएचएएम व रोटरी हेल्थ अवेयनेस मिशन के सहयोग से रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद हेरीटेज ने शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोषण वितरण किया। इसमें सभी क्लबों ने सहयोग किया। पीडीजी रो जेके गौड के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में टीबी रोग से ग्रसित करीब 11 बच्चों को पोषण वितरण हुआ। आरएचएएम व रोटरी ने पोषण आहार में दाल, चना, दलिया, हॉर्लिक्स, बिस्कुट, सेब केले व संतरा आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के शुरूआत डिस्ट्रिक्ट पीपीएम एवं कोआर्डिनेटर रो. दिपाली गुप्ता, डीओटी इनचार्ज डा0 राकेश कुमार तथाआरएचएएम फाउंडेशन एवं डिस्ट्रिक्ट रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर रो.डा धीरज भार्गव ने संयुक्त रूप से की। रो. दिपाली गुप्ता  ने कहा कि टीबी के खात्में के लिए रोटरी व आरएचएएम की ओर से टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया गया है। टीम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर टीबी के बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। बच्चों को संतुलित आहार बांटने के लिए अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि समय पर ईलाज कराने पर इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसके लिए रोटरी व आरएचएएम फाउंडेशन की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। एमएमजी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से सीएमओ व डीटीओ ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और बीमारी के कारण व उपचार के बारे में बच्चों को जानकारी दी। पोषण वितरण कार्यक्रम में रो.डा धीरज भार्गव ने कहा कि टीबी अब गंभीर बीमारी नहीं है अगर इसका समय पर ईलाज कराया जाए। उन्होंने टीबी के लक्षणों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही स्वच्छता के लिए भी बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नियमित साफ-सफाई करने से भी कई बीमारियों से बचा जा सकता है। किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए मरीजों में सकारात्मकता और जागरूकता होना बहुत जरूरी है। रोटरी क्लब गाजियाबाद हेरिटेज के प्रेसिडेन्ट रो. विशाल खंडेलवाल ने कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों की रोटरी की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। टीबी रोग एक भयानक बिमारी है जो जानलेवा साबित होती है इसलिये हमें लक्षण पता चलने पर तुरन्त ही सतर्क हो जाना चाहिए। रोटरी व आरएचएम समय समय पर अभियान चलाकर टीबी के गोद लिए बच्चों पोषण बांटते हैं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब गाजियाबाद सेन्ट्रल और रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर रो. अपूर्व राज, रो. प्रिया खंडेलवाल, विक्रम आदि मौजुद रहे।