सेवा में,
श्री मान उपाध्यक्ष महोदय
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
जी.डी.ए. बिल्ड़िग, गाजियायाबाद
विषयः जोन-2 में अवैध निर्माण होने के सम्बंध में।
महोदय,
आपके प्राधिकरण के जोन-2 मोदीनगर में डा. के.एन. मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलिज के प्ले ग्राऊण्ड में डा. के.एन. मोदी काम्पलैक्स की दुकानों के पीछे अवैध निर्माण हो रहा है। लगभग दो वर्ष से आपके कार्यालय में लिखित सूचित कर चुके है। परन्तु अभी भी निर्माण जारी है।
महोदय से निवेदन है कि हो चुके अवैध निर्माण पर कानूनी कार्यवाही व वर्तमान में हो रहे अवैध निर्माण को रोका जाये।
धन्यवाद!
सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
सम्पादकः क्लू टाइम्स, समाचार पत्र
गुप्ता भवन, नेहरू कॉलोनी गली न. 3,
मोदीनगर, गाजियाबाद
मो. न. 9837117141