आरपीएफ की बैरक के नवीनीकरण का शुक्रवार को उत्तर रेलवे के आइजी आरपीएफ डा. एसएन पांडेय ने उद्घाटन किया


आरपीएफ बैरक का उद्घाटन कर बोले आइजी, व्यवस्थित रखना

गाजियाबाद: कोटगांव स्थित आरपीएफ की बैरक के नवीनीकरण का शुक्रवार को उत्तर रेलवे के आइजी आरपीएफ डा. एसएन पांडेय ने उद्घाटन किया। बैरक में हुए काम को संतुष्टि जताते हुए उन्होंने हिदायत भी दी कि इसे व्यवस्थित रखना। उनके साथ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (समन्वय) अपूर्व अग्निहोत्री, पूर्वी दिल्ली के मंडल सुरक्षा आयुक्त अंकुर मोहन, पश्चिमी दिल्ली के मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कनौजिया, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र दुबे, जीआरपी एसओ सतीश कुमार व एसएसआइ मीरा, आरपीएफ एसआइ अनिल सिंह व श्रीनिवास समेत कई लोग मौजूद रहे।

आइजी शाम चार बजे गाजियाबाद पहुंचे और गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर उन्होंने बैरक का उद्घाटन किया। शौचालय की सफाई और काम को देख उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर पीकेजीए नायडू के साथ काम करने वाले ठेकेदार व इसमें सहयोग करने वाले रेलवे के अन्य विभागों के अधिकारियों की पीठ थपथपाई। आइजी के आगमन पर आरपीएफ के बैंड ने प्रस्तुति दी। इस दौरान बैरक में सभी अधिकारियों ने गुलाब व गेंदे आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर आरपीएफ की बीते एक साल की उपलब्धियों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

हर कमरे को दिया गया ट्रेन का नाम: यह बैरक पहले 40 जवानों के लिए थी और अब यहां 80 बेड हैं। साथ ही पुस्तकालय, ध्यान योग व मनोरंजन कक्ष के साथ माड्यूलर किचन बनाए गए हैं। हर जवान के लिए व्यक्तिगत अलमारी, इलेक्ट्रिक शू पालिश मशीन, इंडोर व आउटडोर गेम्स के साथ दो पार्क भी विकसित किए गए हैं। हर कमरे को ट्रेनों के नाम जैसे, तेजस व गरीबरथ आदि नाम दिए गए हैं। हर कमरे के बाहर इसमें रहने वाले जवानों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची के साथ किचन के बाहर सातों दिन का मेनू भी चस्पा किया गया है।