भिंड कलेक्टर सतीश कुमार सदर बाजार में अस्थाई अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा की गई अचानक कार्रवाही का व्यापारी विरोध करने लगे। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से अपने टीनशेड हटाने का वक्त मांगा। लेकिन जिला कलेक्टर ने व्यापारियों की मांग सुनने से इनकार कर दिया।
भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सदर बाजार में अस्थाई अतिक्रमण हटाने गए कलेक्टर ने अपना आपा खो दिया। भिंड कलेक्टर बीच चौराहे लोगों से कहने लगे कि मुझे गोली मारो। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर एमपी कांग्रेस पार्टी ने कहा है सरकारी अधिकारी बीजेपी नेताओं के दबाव के बीच जनता के साथ न्याय नहीं कर पाते।
दरअसल रविवार को भिंड कलेक्टर सतीश कुमार सदर बाजार में अस्थाई अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा की गई अचानक कार्रवाही का व्यापारी विरोध करने लगे। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से अपने टीनशेड हटाने का वक्त मांगा। लेकिन जिला कलेक्टर ने व्यापारियों की मांग सुनने से इनकार कर दिया।
वहीं पर कुछ अन्य लोगों के पक्के अतिक्रमण भी थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसके बाद व्यापारी और भी नाराज हो गए और प्रशासन के इस दोहरे रवैए का विरोध करने लगे। जिसके बाद कलेक्टर ने भी अपना आपा खो दिया और मौके पर मौजूद लोगों से कहने लगे, मुझे गोली मारो।
बताया जा रहा है कि इस दृश्य के बाद एक व्यक्ति ने जेसीबी पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद विरोध कर रहे व्यापारियों और प्रशासन के बीच झड़प की स्थिति भी बन गई। प्रशानिक अमले ने व्यापारियों को जबरन बाहर निकालना शुरू किया और दुकान के शटर बंद कर दिए।
आपको बता दें कि व्यापारियों का साथ देने के लिए मौके पर पूर्व विधायक राम लखन सिंह कुशवाह भी पहुंचे। लेकिन प्रशासन ने उनकी भी बात मानने से इनकार कर दिया। पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन के इस रवैए के विरोध में धरना भी दिया।