मोदीनगर. आज अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल जी को जे,आर,एफ की परीक्षा में प्रथम प्रयास में स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया गया माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और प्रमाणपत्र देकर तथा उज्जवल भविष्य की कामना की ।
साथ ही उनकी नानीजी श्रीमती यशोदा देवी भारद्वाज जी को भी शाल चढ़ा कर सम्मानित किया क्योंकि वो विशाल के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहतीं हैं। सभी मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
ट्रस्ट सदैव प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मान देता है।साथ ही चिकित्सा, व पर्यावरण की गुणवत्ता के लिय चिन्तित होता है।
गरिमामयी उपस्थिति डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य, मास्टर जी हरभजन सिंह, अधिवक्ता जयप्रकाश बंसल व लोकेन्द्र आर्य, कमला रानी ठाकुर, सविता आर्य, हिमान्शु,गरिमा,चंचल,हनु,तथा अनिला सिंह आर्य आदि की रही।