ऐतिहासिक स्थल गढ़ गज

डा. अनिला सिंह आर्या

आज एक सगाई समारोह में जाना हुआ। 

पास ही दतैड़ी गाँव पड़ता है ।


लौटते हुए  ऐतिहासिक स्थल गढ़ गज को देखा। 

उसकी भूमि पर ग्रामवासियों ने मंदिर निर्माण कर दिया है।

गढ़ गज की तस्वीरें आपसे साझा करते हुए बताना चाहेंगे कि मुगल काल में इसका उपयोग नक्कारा के संकेत से दिल्ली संदेश भेजे जाते थे ।

चारों तरफ से ,अंदर से बाहर और अंदर से आसमान की ओर की तस्वीरें ली हैं।

यह क्षतिग्रस्त है और जर्जर अवस्था है ।

पुरातत्व विभाग को  इसका संरक्षण हेतु संज्ञान में लेना चाहिए।