- इंटरनेशनल रोटरी डे व 117 वां स्थापना दिवस पर बच्चों को निशुल्क इलाज का तोहफा
गाजियाबाद। विजय नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार को वर्ल्ड रोटरी डे धूमधाम से मनाया गया। रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन ने मेरा स्वास्थ्य मेरा हाथ स्लोगन नारे के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके तहत कॉलेज परिसर में आरएचएएम मेडिकल क्लीनिक बनाया गया। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाली करीब तीन हजार से ज्यादा छात्राओं को स्कूल टाइम में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। यहां पर बच्चों को दवाई देने के लिए सप्ताह में एक दिन चिकित्सक अपनी सेवाएं देगा। बतौर मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2021-22 ने फीता काटकर आरएचएएम मेडिकल क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य को देखते हुए रोटरी क्लब व आरएचएएम फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना हर नागरिक का दायित्व है। आरएचएएम मेडिकल क्लीनिक की शुरुआत होने से कॉलेज परिसर में छात्रों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। रो जेके गौड और रो राजकिशोर व अखिलेंद्र गर्ग भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने आरएचएएम फाउंडेशन की इस अनोखी पहल की खुले दिल से तारीफ की। इसके साथ ही इंटरनेशनल रोटरी डे पर प्रमुखता से प्रकाश डाला। रो राजकिशोर शर्मा ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर डॉ धीरज भार्गव अन्य सदस्यों को बधाई दी। आरएचएएम के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि वर्ल्ड रोटरी डे पर डिस्ट्रिक्ट रोटरी 3012 ने अपना 117 वां स्थापना दिवस मनाते हुए बेटियों को आरएचएएम मेडिकल क्लीनिक समर्पित किया। इससे स्कूल की छात्राएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगी। इससे छात्राएं ही नहीं बल्कि स्कूल की शिक्षिकाएं भी लाभान्वित होंगी। रोटरी क्लब पुराना संगठन होने के बावजूद अनुशासित तरीके से अपना काम कर रहा है और समाज सेवा में सर्वोपरि भूमिका निभा रहा है। आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोगी क्लब के रूप रोटरी क्लब गाजियाबाद सेंट्रल के प्रेसिडेंट रो सारंग अग्रवाल, रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड की अध्यक्ष रेणुका झा, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद हेरिटेज के प्रेसिडेंट रो विशाल खंडेलवाल, रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसिडेंट प्रतीक भार्गव ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने आगामी भविष्य में भी होने वाले तमाम कार्यक्रमों में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का आश्वासन दिया। वर्ल्ड रोटरी डे कार्यक्रम को सफल बनाने में रो मनीषा भार्गव, अमिता महिंद्रु, रो अनुपम गर्ग, रो दयानंद शर्मा, रो सुधीर सरदाना, रो सारंग अग्रवाल, रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद लोटस की अध्यक्ष रो बबीता गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इंटरनेशनल रोटरी डे का कार्यक्रम प्रोजेक्ट फाउंडर डॉ धीरज भार्गव और प्रिंसिपल विभा चौहान के प्रयास से सफल हुआ। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आंगुतकों का आभार जताया। इस मौके पर अपूर्व राज, सुनील मल्होत्रा, सुधीर सरदाना आदि मौजूद रहे।