प्रतिरूप फोटो
कंपनी की ओर से रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मशीन का इस्तेमाल रेलवे एक्सल के दोनों छोरों को एक ही सेटअप में बनाने के लिये किया जायेगा।
जयपुर| भारी उद्योग मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएमटी लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के लिये एक ऊंची उत्पादकता वाली ग्राइंडिंग मशीन पेश की है, जिसकी कीमती इसी तरह के आयातित उपकरण की तुलना में आधी बैठेगी।
कंपनी की ओर से रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि मशीन का इस्तेमाल रेलवे एक्सल के दोनों छोरों को एक ही सेटअप में बनाने के लिये किया जायेगा।
इससे आयातित मशीन के आधे से भी कम कीमत पर उत्पादकता दोगुनी हो जायेगी, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी।
इससे पहले यह मशीन भारतीय रेलवे द्वारा यूरोपीय देशों से आयात की जा रही थी। भारत में कोई भी मशीन टूल निर्माता ऐसी मशीनों को विकसित नहीं कर सकता था।
बयान के अनुसार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिये एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड के अजमेर संयंत्र के इंजीनियरों की टीम ने इस विश्वस्तरीय मशीन को विकसित किया है।