उत्तर प्रदेश में हो रहे पांचवें चरण के मतदान की हर छोटी-बड़ी खबर

UP Assembly Election 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है।

Live Blog
Today10:42

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान