सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी, 10 बजे के आसपास रुझान और दोपहर बाद नतीजे आने की उम्मीद

 प्रत्याशियों के एजेंट, मतगणनाकर्मियों व अन्य के लिए पुलिस लाइन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी पुलिस लाइन में ही वाहन को पार्क कर मतगणना स्थल तक पैदल आए।

गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, रुझान के लिए करना होगा थोड़ा सा इंतजार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत गाजियाबाद की पांचों सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। 10 बजे के आसपास रुझान और दोपहर बाद नतीजे आने की उम्मीद है, हालांकि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद का परिणाम घोषित होने में अधिक समय लगेगा। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, गाजियाबाद में भी बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके तहत सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी। मतगणना की कड़ी में सुबह 8 बजकर 30 मिनट से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।

12 हाल में होगी मतगणना: गाजियाबाद में मतगणना के लिए 12 हाल बनाए गए हैं। 84 टेबल पर ईवीएम में पड़े वोटों की और 10 टेबल पर पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की ईवीएम के अंतिम दो चक्र की गिनती से पहले पूरी करनी अनिवार्य होगी। लोनी विधानसभा में 40, मुरादनगर में 41, साहिबाबाद में 42, गाजियाबाद सदर में 39 और मोदीनगर में 30 चक्र में गिनती पूरी होगी। मतगणना के रुझान 9 बजे के बाद आने शुरू हो जाएंगे, जबकि परिणाम के लिए दोपहर बाद तक का इंतजार करना पड़ेगा।

सुरक्षा होगी कड़ी: मतगणना स्थल को तीन कवच में बांटा गया है। इसमें आइसोलेशन, इनर व आउटर कार्डन शामिल हैं। जहां पर मतगणना होगी उसे आइसोलेशन, मंडी परिसर को इनर व मंडी परिसर के बाहर के स्थान को आउटर कार्डन में बांटा गया है। प्रत्येक कार्डन की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी एक-एक सीओ के पास है। मतगणना के दौरान मंडी परिसर के भीतर व बाहर दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसमें 15 सौ पुलिसकर्मी और पांच सौ से अधिक अर्धसैनिक बल शामिल है। बृहस्पतिवार सुबह से ही सभी सुरक्षाकर्मियों ने अपनी-अपनी तैनाती वाले स्थल पर ड्यूटी संभाल ली है। सभी की प्वाइंट के हिसाब से ड्यूटी तय है। मतगणना स्थल के भीतर व आसपास किसी को भी पार्किंग व वाहन लाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, प्रत्याशियों के एजेंट, मतगणनाकर्मियों व अन्य के लिए पुलिस लाइन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी पुलिस लाइन में ही वाहन को पार्क कर मतगणना स्थल तक पैदल आए।