एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने खाते से 1.10 लाख रुपये निकाले


Ghaziabad News: ठग ने कार्ड बदल खाते से निकाले 1.10 लाख

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र के सुदामापुरी निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने खाते से 1.10 लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को अगले दिन ठगी का पता चला। पीड़ित ने मामले में विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुदामापुरी निवासी कलवा एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका कहना है कि उनका खाता बुलंदशहर की स्याना स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। 12 मार्च को वह कमला हाल के पास एचडीएफसी के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे।

काफी प्रयास के बाद भी जब पैसे नहीं निकले तो वह वापस लौटने लगे। इस दौरान एटीएम बूथ में पहले से ही खड़े एक युवक ने मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड लिया और कार्ड बदलकर उन्हें सर्वर डाउन होने की बात बोलकर चला गया। कलवा घर आकर सो गए।

अगले दिन उठे तो मोबाइल फोन पर कई बार में 1.10 लाख रुपये निकलने के मैसेज आए हुए थे। इसके बाद चेक किया तो कार्ड बदला हुआ था। तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की। विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी

उधर, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंतीपुरम निवासी एक युवती से साइबर ठग ने ओएलएक्स पर मोबाइल फोन बेचने के नाम पर 34 हजार रुपये ठग लिए। आरोपित न तो पैसे वापस कर रहा है और न ही मोबाइल दे रहा है।

पैसे वापस मांगने पर वह धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपित को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वर्ण जयंतीपुरम के बी-ब्लाक निवासी प्रेरणा शर्मा का कहना है कि उन्हें एक मोबाइल की जरुरत थी, इसके लिए वह ओएलएक्स पर सर्च कर रही थीं। उनका एक मोबाइल नंबर पर संपर्क हुआ, जिसने अपना नाम बिजेंद्र चौधरी हरियाणा के कैथल का बताया।

40 हजार रुपये में दोनों के बीच मोबाइल का सौदा हुआ और आरोपित ने अपना आधार कार्ड भेज दिया। पीड़िता ने दो बार में बिजेंद्र के कहने पर 34 हजार रुपये पेटीएम कर दिए। लेकिन मोबाइल नहीं मिला।