2023 तक आईएमटी खरखौदा के विकसित होने पर कई जिलों को मिलेगा फायदा – उपमुख्यमंत्री

2023 तक आईएमटी खरखौदा के विकसित होने पर कई जिलों को मिलेगा फायदा – उपमुख्यमंत्री

दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा आईएमटी खरखौदा से संबंधित उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से आईएमटी खरखौदा को विकसित करने पर राज्य सरकार द्वारा बल दिया गया है। इस आईएमटी में 237.35 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सीवरेज, लाईट एवं सडक़ के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है।

दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा आईएमटी खरखौदा से संबंधित उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से आईएमटी खरखौदा को विकसित करने पर राज्य सरकार द्वारा बल दिया गया है। इस आईएमटी में 237.35 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सीवरेज, लाईट एवं सडक़ के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने विस्तार से उक्त प्रश्न से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एचएसआईआईडीसी ने जिला सोनीपत के आईएमटी खरखौदा के विकास के लिए वर्ष 2013 में 3217.19 एकड़ भूमि अर्जित की थी। इसमें 19 मार्च 2020 की अनुमोदित वर्तमान अभियन्ता योजना के अनुसार 3217.19 एकड़ में से 1243.28 एकड़ औद्योगिक प्लॉटों के लिए तथा बाकी अन्य प्रयोजनों के लिए जैसे कि संस्थागत प्रयोग (147.61 एकड़) , वाणिज्यिक प्रयोग (171.51 एकड़) , लोक उपयोगिता/भवन (168.47 एकड़ ), आर एण्ड आर प्लाट ( 109.29 एकड़ ) , आर एण्ड आर पाकेट तथा भूमि एकगीकरण (पूलींग ) प्लाट/आवास (163.58 एकड़ ) तथा हरित पट्टी , खुले स्थल इत्यादि के लिए आरक्षित है उन्होंने आगे बताया कि साधारण उद्योग के लिए 2965 प्लाट है , जिसमें से निगम ने साधारण श्रेणी में 788 प्लाट भूमि पूलींग स्कीम में 293 प्लाट आवंटित किए हैं।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज तक आईएमटी खरखौदा में 1884 प्लाट आबंटित नहीं किए गए हैं जिनकी नीलामी के माध्यम से आबटन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। आईएमटी खरखौदा के 3217.19 एकड़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में अवसरचना सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 1904.46 करोड़ रूपए की राशि की डी.पी.आर 18 सितंबर 2020 को अनुमोदित की गई थी जबकि पर्यावरण मंजूरी 14 सितंबर 2020 को प्राप्त हुई थी। पहले चरण में मास्टर रोड़ के विकास का कार्य शुरू किया गया था जिसकी चौड़ाई 60 मीटर है। इसके निर्माण के लिए कार्य-आदेश मैसर्स पी.आर.एल प्रोजेक्टस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कुल 95.67 करोड़ रूपए के  वित्तीय प्रभाव के साथ आबंटित किया गया था। एजेंसी द्वारा 60 मीटर मास्टर रोड़ का लगभग 37 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही 500 एकड़ से अधिक भूमि पर बुनियादी अवसंरचना विकास का कार्य भी लिया गया है। के.एम.पी. एक्सप्रेसवे/खरखौदा दिल्ली से सटे 600 एकड़ के औद्योगिक क्षेत्र तथा आरएंडआर नीति के तहत आबटन के लिए निर्धारित क्षेत्र समीपवर्ती ग्राम रामपुर कुण्डल में अवसरंचना सुविधाएं जैसे कि सडक़ नेटवर्क,जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम, स्टोर्म वाटर, ड्रेनेज सिस्टम, विद्युतिकरण और स्ट्रीट लाईट के लिए 237.35 करोड़ रूपए राशि की डीएनआईटी निविदा दस्तावेज स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पहले टेंडर आमंत्रित किए गए थे परन्तु कोई निविदा प्राप्त नही हुई है, अब संशोधित टेंडर जारी किया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा और आईएमटी खरखौदा को वर्ष 2023 के अंत तक पूरी तरह से विकसित कर दिया जाएगा।