स्वास्थ्य की जांच के लिए 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा:अस्मिता लाल

 

21 मार्च से शुरू होगा स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम

गाजियाबाद : छह साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कलक्ट्रेट में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिए।

सीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छह साल तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना, समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना तथा छह साल तक के बच्चों की लंबाई की माप लेते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण, नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चे की पहचान करते हुए डेटाबेस तैयार करना है। जिससे कि बच्चों का उपचार कराया जा सके। कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत छह साल तक के बच्चे तथा आंगनबाड़ी केंद्रों से बाहर के बच्चों का वजन एवं लंबाई का माप लिया जाना है। उक्त कार्य के लिए पोषण ट्रैकर एप विकसित किया गया है। कार्यक्रम में आइसीडीएस विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ जनपद के गैर सरकारी संगठन, सिविल डिफेंस, रोटरी क्लब आदि सहयोग करेंगे। सीडीओ ने बताया कि सेल्फ मोड आनलाइन आवेदन के माध्यम से दो से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए दी गई है। अभिभावक बच्चों की लंबाई एवं वजन का माप लेते हुए एप्लीकेशन पर फीड करेगें। यदि बच्चा स्वस्थ हुआ तो प्रमाण पत्र स्वत: जनरेट हो जाएगा। जिसे अभिभावक डाउनलोड कर सकते है। बैठक में पोषण ट्रैकर एप में रजिस्ट्रेशन तथा संचालन के संबंध में सभी विभाग के अधिकारियों तथा गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया गया।