पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरी का ऐलान, कैबिनेट की पहली बैठक में ही CM भगवंत मान ने लगाई मुहर


BHAGWANT MANN NEW
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने के साथ ही अपने वादों पर अमल (Punjab AAP Govt) शुरू कर दिया है। कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 25 हजार सरकारी नौकरियों पर मुहर (Govt Job in Punjab) लगाई है। इसके तहत पुलिस विभाग (Punjab Police) के अलावा राज्य सरकार के कई विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा। बताते चलें कि पंजाब में आज भगवंत मान कैबिनेट में 10 मंत्रियों ने शपथ ली है। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर बहुमत के साथ सत्ता हासिल की है। मान ने 16 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के खटकड़ कलां गांव में मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।
एक महीने के अंदर 25 हजार नौकरियों का नोटिफिकेशन
भगवंत मान ने नई नौकरियों के बारे में ऐलान करते हुए कहा, 'मैंने कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की। पंजाब कैबिनेट ने एक महीने के अंदर 25 हजार सरकारी नौकरियों के नोटिफिकेशन पर अपनी मुहर लगाई है। जैसा कि हमने चुनाव से पहले वादा किया था कि पंजाब के युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर आम आदमी पार्टी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर होंगे।'
पुलिस विभाग में 10 हजार समेत 25 हजार पदों पर भर्ती
भगवंत मान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किए गए पहले फैसले के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 खाली पदों को भरने की मंजूरी दे दी। सीएम मान ने एक वीडियो संदेश में इसकी घोषणा की।
PUNJAB CABINET
'कोई भेदभाव, सिफारिश या रिश्वत नहीं चलेगी'
सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘कोई भेदभाव नहीं होगा, कोई सिफारिश या कोई रिश्वत नहीं होगी।’ आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। इससे पहले, शनिवार को भगवंत मान के नेतृत्व वाले पंजाब मंत्रिमंडल में एक महिला सदस्य सहित आप के 10 विधायकों को शामिल किया गया। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब राजभवन के गुरु नानक देव सभागार में एक समारोह में 10 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।