मोदीनगर : गोविदपुरी स्थित सेनेटरी व हार्डवेयर की दुकान में तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यापारी को बंधक बनाकर 30 हजार रुपये लूट लिए। घटना रविवार देर शाम की है। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को तमंचे के बट से पीटा भी। अपनी जान बचाने के लिए व्यापारी ने गल्ले में रखे रुपये बदमाशों को दे दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। गौर हो कि दो दिन पहले ही मोदीनगर में 43 लाख की चोरी हो चुकी है। बढ़ रही घटनाओं में कहीं ना कहीं पुलिस की शिथिलता ही सामने आ रही है।
बिसोखर के रहने वाले संदीप चौधरी की गोविदपुरी में हरमुखपुरी गेट नंबर दो के पास सेनेटरी व हार्डवेयर की दुकान है। इसी से उनके परिवार का खर्च चलता है। रविवार देर शाम वे दुकान पर बैठे थे। इस बीच तीन युवक उनकी दुकान में आए और एक ने तमंचा निकालकर उन पर सटा दिया। दूसरे बदमाश तमंचा दिखाते हुए रुपये निकालने के लिए कहने लगा। जबकि, तीसरा बदमाश गेट पर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। संदीप ने विरोध किया तो एक बदमाश ने गाली-गलौज करते हुए तमंचे के बट से उन पर वार किए। दूसरा बदमाश गोली मारने की धमकी देने लगा। संदीप ने घबराकर गल्ले में रखे तीस हजार रुपये निकालकर बदमाशों को दे दिए। इसके बाद भी बदमाश बाज नहीं आए उनसे और रुपये मांगने लगे। संदीप ने जब उन्हें खाली गल्ला दिखाया तो वे वहां से निकले। पीड़ित के मुताबिक, बदमाश घटना के बारे में किसी से भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। जाते समय उन्होंने हवाई फायर भी की। तीनों बदमाश बाइक पर आए थे। उन्होंने दुकान से थोड़ी दूरी पर ही बाइक खड़ी की थी।
लूट से व्यापारी वर्ग में रोष:व्यापारी को बंधक बनाकर हुई लूट की घटना ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। घटना से व्यापारी वर्ग खासा नाराज है। व्यापारी नेताओं का कहना है कि पिछले तीन महीने से शहर में एकदम अपराध बढ़ गया है। युवा, छात्र, महिला, व्यापारी कोई भी शहर में सुरक्षित नहीं है। बदमाशों खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी है।
पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छानबीन चल रही है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिख रहे हैं, उनकी पहचान कराई जा रही है। जल्दी ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।
- सुनील कुमार, सीओ मोदीनगर।