मैजिक पेन से चेक पर साइन कराकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर सेल ने किया भंडाफोड़

लोन के नाम पर मैजिक पेन से चेक भरवाकर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद : लोन व पालिसी कराने के नाम पर लोगों से मैजिक पेन से चेक पर साइन कराकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर सेल ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चेक, फर्जी आधार, मैजिक पेन व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपित पूर्व में पांच सौ से अधिक लोगों को शिकार बनाकर 50 लाख से अधिक की ठगी कर चुके हैं।

एसपी क्राइम डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित बागपत के रमाला निवासी सुनील शर्मा और प्रयागराज निवासी रजनीकांत शुक्ला हैं। सुनील शर्मा ऐसे ही एक मामले में मेरठ से वर्ष 2019 में भी जेल जा चुका है। सुनील शर्मा ठगी के इस धंधे का मास्टरमाइंड है। सुनील एलएलबी कर चुका है जबकि रजनीकांत बीए पास है।

ऐसे देते थे ठगी की वारदात को अंजाम एसपी ने बताया कि दोनों आरोपित पूर्व में एक निजी बीमा कंपनी के दिल्ली स्थित दफ्तर में काम करते थे। इसके बाद दोनों आरोपितों ने बीमा और लोन कराने का खुद का धंधा खोल लिया था। आरोपित चंद घंटों में लोन कराने का दावा कर लोगों को आकर्षित करते थे। वह लोन लेने वाले व्यक्ति की जरूरत जानते थे और खाता मेंटेन करने के लिए लोन के हिसाब से खाते में पैसा रखने के लिए कहते थे। इसके बाद वह 250 रुपये का प्रोसेसिग चेक लेते थे और लोन लेने वाले को मैजिक पेन देकर उससे भरवाते थे। बाद में आरोपित रकम वाली जगह की स्याही मिटाकर वहां खाते में जमा रकम भरकर बैंक से निकाल लेते थे।

फर्जी सिम से करते थे काल साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपितों ने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे। जिनके आधार पर लिए गए सिम से वह लोगों को काल करते थे। लोन के इच्छुक लोगों के घर पहुंच कर आरोपित बातचीत कर उनका भरोसा जीत लेते थे। बाद में वह उस नंबर को बंद कर देते थे। एसपी क्राइम ने लोगों से अपील की कि वह बैंक और अन्य जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने या अन्य काम के लिए किसी दूसरे के पेन का इस्तेमाल कतई न करें।