गो.ब. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केन्द्र द्वारा आज एक दिवसीय वैबीनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण एवं उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना हैं। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 09.03.2022 को अल्मोड़ा जनपद के चार विकास खण्ड क्रमशः भिकियासैण, सल्ट, चौखुटिया और स्याल्दे में जैव विविधता प्रबंधन एवं संरक्षण विषय पर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 637 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 आई0 डी0 भट्ट द्वारा की गई जिन्होने वैबीनार के विषय एवं उद्देश्यों पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्री हिमाशु नौगाई 1⁄4खण्ड शिक्षा अधिकारी, भिकियासैण व सल्ट1⁄2 वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें तथा अपने ज्ञान के भण्डार में विभिन्न उपलब्धियों को जोड़ते चले जाए। ज्ञान का सृजन करना और उसका धरातल पर उपयोग करना दोनों अलग-अलग चीजे है इसलिए उन्होंने बताया कि सीखे हुए ज्ञान को कैसे हम धरातल तक पहुॅचाए जिससे हमारा समाज, पर्यावरण दूषित होने से बच सके। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, श्रीमती अमृता नौटियाल 1⁄4स्ज् ज्ंपसं ैपसहंतीए श्रंाीवसप1⁄2 द्वारा आज के विषय ’’जैवविविधताप्रबंधन एवं संरक्षण’’ पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम सब लोग जैव विविधता से जुड़े हुए है तथा इसका हमारी दैनिक जीवन में क्या महत्वता है। उन्होने सरल उदाहरण देते हुए आज के विषय को रोचक एवं तथ्यमय बनाया।
इस कार्यक्रम में डा0 भुवन चन्द्र पाण्डे जी 1⁄4 समन्वयक, डाईट1⁄2 भी उपस्थित रहें उन्होने भी बच्चों से आग्रह किया कि आज के व्याख्यान से हमें सीख लेनी चाहिए और अपने निजी जीवन में इसके लाभों से प्रेरित होकर इसके संरक्षण में जोर देना चाहिए। अन्त में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 के0सी0 सीकर द्वारा सभी प्रतिभागियों खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय, का धन्यवाद किया गया तथा इस कार्यक्रम में डा0 वी0 एस0 नेगी, डा0 वीना पाण्डे, दीप चन्द्र तिवारी, बसन्त सिंह, हिमानी तिवारी एवं अन्य शोधार्थी उपस्थित थे।