गाजियाबाद।जिले में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने भोलेनाथ को बेलपत्र पत्र और आक के पुष्प चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांगा।
सुबह से ही हर-हर महादेव के नारे चारों ओर गुंजायमान हो रहे थे। भगवान सदाशिव के जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक और रुद्राभिषेक के कार्यक्रम पूरे दिन चले। शिव मंदिरों में पूजा के साथ जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। शिवरात्रि के मौके पर श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर, क्रॉसिंग रिपब्लिक और श्रीशिव बालाजी धाम के साथ-साथ शहर के तमाम शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहे। वहीं, शिवालयों में भक्तों की भीड़ के चलते प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। शहर के तमाम प्रमुख शिवालयों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे। मंदिरों में बैरिकेडिंग भी की गई थी।
श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में लगा भक्तों का मेला
गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिला। यहां भक्त जलाभिषेक के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। शिवभक्तों में इतना जोश था कि गौशाला रोड पर करीब एक किलोमीटर तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। हर कोई भोलेनाथ के जयकारों के साथ अपनी बारी का इंतजार करता दिखाई पड़ा। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि गाजियाबाद के इस प्राचीन भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर की स्थापना रावण के पिता विश्वेश्वर ने की थी। रावण ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपना पहला सर यही अर्पित किया था। तभी यही मान्यता है कि जो भी भक्त अपनी कोई भी मनोकामना लेकर यहां पहुंचता है तो भगवान भोलेनाथ उसे पूरा करते हैं। देश के प्रमुख आठ मठ में यह मंदिर भी गिना जाता है।
छोटा केदारनाथ श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र
क्रॉसिंग रिपब्लिक की प्रोव्यू लेबोनि सोसाइटी स्थित छोटा केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह से ही यहां जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। साथ ही सेल्फी लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ दिखी। मंदिर के पंडित जगदीश शुक्ला और एओए अध्यक्ष पंडित उज्ज्वल मिश्रा ने बताया कि यह केदारनाथ के प्रतिरूप पर बनाया गया है, जिसके दर्शन लोगों ने किए। इस दौरान जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर के साथ जमकर सेल्फी भी ली। महाशिवरात्रि के मौके पर लेबोनि मार्केट के सामने करीब 20 हजार श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इसके अलावा शाम को जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें शिव भक्तों ने बढ़कर हिस्सा लिया।
भगवान शिव का रूद्राभिषेक
गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोसाइटी निवासी आरके सिंह ने सुंदरकांड का पाठ करवाया, जिसके बाद देर शाम से भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया।
मंगलवार को गुलमोहर एन्क्लेव शिव भक्ति में लीन नजर आया। श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर पर आरके सिंह ने सुंदरकांड का आयोजन किया। सुंदरकांड के समापन पर सोसाइटी के सभी लोगों के लिए प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था भी की गई। इसमें उपवास रखने वाले लोगों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई। इसके बाद मंदिर में भगवान शिव का दूध व गंगाजल से रूद्राभिषेक किया गया। रूद्राभिषेक के बाद प्रसाद, खीर व ठंडाई का वितरण किया गया। आरके सिंह ने बताया कि कोरोना काल के कारण सुंदरकांड का उद्यापन नहीं कर पाए थे जो महाशिवरात्रि के अवसर पर कराया गया। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में एके जैन, जीसी गर्ग, विनम्र जैन, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अमित सिंघल, एम एन भार्गव, परमजीत, मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, बी दयाल अग्रवाल सतीश चंद जयसवाल अंशुल गोयल अरविंद अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।