योगी सरकार का डर, अपनी मां के साथ थाने हाजिरी लगाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर; अपराध नहीं करूंगा की खाई कसम

योगी सरकार का डर, अपनी मां के साथ थाने हाजिरी लगाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर; अपराध नहीं करूंगा की खाई कसम

सोमवार को थाना सरसावा में 4 शातिर अपराधियों ने थाने में पहुंचकर दोबारा अपराध नहीं करने का वादा किया। बता दें कि, यह सभी अपराधी शराब का अवैध व्यापार करते थे। इसमें खास बात यह हैं कि, यह चारों अपराधी थाने अपनी मां के साथ पहुंचे थे।

थाना  गागलहेडी में भी 8 अपराधी थानों में आकर अपनी हाजिरी दर्ज करा रहे हैं, इनमें से 4 अपराधियों ने अपने हाथ में अपराध नहीं करूंगा का पर्चा लिया हुआ है और हाजिरी दर्ज कर रहे हैं। सोमवार को थाना सरसावा में 4 शातिर अपराधियों ने थाने में पहुंचकर दोबारा अपराध नहीं करने का वादा किया। बता दें कि, यह सभी अपराधी शराब का अवैध व्यापार करते थे। इसमें खास बात यह हैं कि, यह चारों अपराधी थाने अपनी मां के साथ पहुंचे थे।