सावधान


नमस्कार जी,

मित्रों सबका विकास हो समाज का कोई भी अंग उपेक्षित न रहे इसके लिए कमजोर को मजबूती प्रदान.करने के लिए अनेकों योजनाएं अनेकों वर्षों  से चलती हैं तो कुछ पुरानी खतम होती है तो नयी शुरू होती है।

परंतु दलालों की फितरत होती है भोली भाली जनता को गुमराह करके पैसे कमाना ।

आजकल कुछ लोग बेटियों के अभिभावकों से एक फार्म यह कहकर भरवा रहे हैं कि आपको सरकार दो लाख रुपया देगी और बदले में सौ दो सौ रुपये लेते हैं ।

हमसे भी हमारे परिचितों ने इस बाबत जानकारी चाही ।

हमें सभी को यह बताना है कि ऐसी कोई भी योजना सरकार की नहीं है।

कुछ दिन पूर्व समाचार पत्रों के माध्यम से इसका खण्डन किया था ।

अतः झांसे में आने की अपेक्षा भाईयों बहनों तहसील में या कलक्ट्रेट में जाकर सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सशक्त होती बेटियाँ परचम विजय का लहराती बेटियाँ नाम रोशन करती बेटियाँ और उनके अभिभावक क्योंकर स्वयं को असहाय महसूस कर रहें हैं। ऐसे वो अपनी चट्टान सी दृढ़ और उनसे बेहद प्यार करने वाली बेटियों का मनोबल तोड़ ने का काम कर रहे हैं। 

बहुत कुछ लिखा जा सकता है ।

उनके सच्चे पथप्रदर्शक बनें हम भेद भाव से परे रहें ।

हमने आप सभी से मन की बात  साझा की है ।

 धन्यवाद

अनिला सिंह आर्या