होली मिलने जा रही हैं तो ऐसे हो तैयार, आप पर ही टिक जाएंगी सबकी निगाहें

होली मिलने जा रही हैं तो ऐसे हो तैयार, आप पर ही टिक जाएंगी सबकी निगाहें

अगर आप होली पार्टी में जा रहे हैं या दोस्तों के साथ होली मिलने जा रहे हैं तो अपनी स्किन का खास ख्याल रखें। इसके साथ ही होली पर गेटअप कुछ ऐसा होना चाहिए कि सबकी नज़रें आप पर टिक जाएं। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जो होली पर स्टाइलिश दिखने में आपकी मदद करेंगी

होली के त्योहार में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। होली के दिन चारों तरफ रंग-गुलाल, पकवान और धूम होती है। ऐसे में अगर आप होली पार्टी में जा रहे हैं या दोस्तों के साथ होली मिलने जा रहे हैं तो अपनी स्किन का खास ख्याल रखें। इसके साथ ही होली पर गेटअप कुछ ऐसा होना चाहिए कि सबकी नज़रें आप पर टिक जाएं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जो होली पर स्टाइलिश दिखने में आपकी मदद करेंगी -   

होली पर आप व्हाइट कलर के कपड़े पहनें। होली के रंग-बिरंगे गुलाल जब सफेद रंग पर पड़ते हैं तो ऐसा लगता है मानो किसी ने एक खाली कैनवस पर कोई सुंदर पेंटिंग की हो। आप चाहें तो व्हाइट कलर की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता या सूट पहन सकते हैं।

होली पर आप अपने बालों को भी अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकते हैं। आप चाहे तो बालों को पोनी स्टाइल में बाँध सकते हैं या जूड़ा बना सकते हैं। इसके साथ ही खुले बाल भी किसी भी ऑउटफिट की साथ अच्छे लगते हैं। आप अपने बालों को कलर्स से बचाने के लिए बालों में स्कार्फ भी बाँध सकते हैं। 

होली पार्टी पर जा रही हैं तो मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ़ कर लें। इसके बाद चेहरे पर क्रीम या वैसलीन लगाएं। इससे आपके मेकअप को एक बेस मिलेगा और होली खेलने के बाद चेहरे पर लगा रंग हटाने में भी आसनी रहेगी। 

इसके बाद चेहरे पर फाउण्डेशन की हल्की परत लगाएं। चेहरे पर दाग-धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें।

आई मेकअप किसी भी मेकअप का अहम हिस्सा है। आप आंखों को हाईलाइट पर नॉन स्मज काजल और आइलाइनर सकती हैं। आप अपनी पर्सनालिटी और ऑउटफिट के हिसाब से लाइट या डार्क आईशैडो लगा सकते हैं।  

आप होठों को खूबसूरत बनाने के लिए लिपस्टिक के साथ लिप बाम जरूर लगाएं। इससे आपके होंठ फटने से बचेंगे और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहेगी।