डॉक्टर मंजू शिवाच जी ने यूक्रेन से सुरक्षित वापस आए छात्रों से सकुशलता के बारे में जाना

 


मोदीनगर. आज दिनांक 05.03.2022 को माननीय विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच जी, मोदीनगर शहर के निवाड़ी रोड एवं विश्वकर्मा बस्ती गली नंबर 8 में , यूक्रेन से सुरक्षित वापस आए मेडिकल छात्रों, श्री आशुतोष तिवारी जी एवं कुमारी अदिति जी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर उनकी सकुशलता के बारे में जाना।

डॉ मंजू शिवाच जी ने छात्रों के साथ विस्तार पूर्वक युद्ध के चलते उनके अनुभवों एवं भारत सरकार द्वारा यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने कि विदेश कूटनीति तथा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

छात्रों ने अपने अनुभवों को डॉ मंजू शिवाच जी के साथ साझा करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की और कहा कि उन्हें गर्व है कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर रहती है।